If God comes roll-calling on the internet, and the way it is going, She/He certainly may, I must not be absent. And therefore, this blog is my proxy herein.

Do let me know, if you want me to stop doing this to the human-kind (/unkind). Or, rarer still, if you want me to do more of the same.

(And ah, while you are here, do feed the fish. They like mouse pointers.)

Saturday, May 17, 2008

पंख बाँध

(पंख बाँधने से यहाँ  तात्पर्य पंख जकरे होने से है)

पंख बाँध कर, अगर उड़ सको
तो उड़ो, ये नीला आकाश तुम्हारा है
ये अनंत है
जिधर चाहो,
जितनी गति में चाहो,
जब चाहो

अकेले
या तुम झुंड में चाहो

पर बंधे हुए मगर
( पिंजरे में अगर आकाश भर सकते नही तो,
यह आकाश भी तुम्हारा पिंजरा है )

झुरमुट

झुरमुट के उस पार
कहीं दो बच्चे सोया करते थे
हर रात की आंधी में
वो भूखे रोया करते थे

हर धुंध में दोनों खो जाते
हर किरण मिलाया करती थी
हर सुबह कहीं वो छुप जाते
हर नींद बुलाया करती थी
पर बाँध-बाँध वो उड़ जाते
उस ऊंचे उजले बादल पर
कहीं कभी कालिख-सी लगती
था उनकी आंखो का काजल पर
उन पत्तों की फाँको से
वो हमें बुलाया करते हैं
जंगल की झाड़ी में छुप-छुप
हम रूठे-मनाया करते हैं

while taking a walk on the Tolstoy Marg, New Delhi

Moon!
Last night you cried?
On the blades of grass,
I saw them all wet
in my courtyard.
You were there
last night
?